पिंक के बाद बदला अमिताभ का मिजाज, जिंगालाला लुक में आएं नजर
मुंबई| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक आगामी टीवी विज्ञापन के लिए ड्रेडलॉक्स और बीड्स वाला एक नया लुक अपनाया है।
बिग बी जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की नई लुक अपनाने से नहीं झिझकते।
यह भी पढ़ें; शाहिद और मीरा ने रखा नन्ही परी का नाम
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मेरा नया लुक। शुरू करें प्रोग्राम। फैमिली जिंगालाला। टाटा स्काय सात दिन और..बाडुम्बा।”
यह भी पढ़ें; लाल गाउन में चला प्रियंका का जादू, देखता रह गया हॉलीवुड
अमिताभ बच्चन की पिंक
अमिताभ को इन दिनों अपनी फिल्म ‘पिंक’ में निभाए वकील के किरादार के लिए सराहा जा रहा है।
अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित फिल्म में तापसी पन्नू, अंगद बेदी, कीर्ति कुल्हाड़ी, एंड्रिया और पीयूष मिश्रा भी हैं।
अमिताभ से पहले अपने ट्वीट के जरिए विवादों में रहने वाले ऋषि कपूर ने भी ‘कपूर एंड संस’ में अपना लोक चेंज किया था।
ऋषि अपनी उम्र से कई गुना बूढ़े नजर आए थें।
‘सनम रे’ में भी ऋषि ने 80 साल के बूढ़े का किरदार निभाया था।
16 सितम्बर को रिलीज़ हुई अमिताभ की फिल्म ‘पिंक’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 21.51 करोड़ रुपए की कमाई की है।
आने वाले दिनों में यह फिल्म अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी।