बर्फबारी के बाद और भी सुहावना हुआ नैनीताल का मिजाज, पर्यटकों की भीड़ से व्यापारी खुश…

 रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल।  सरोवर नगरी नैनीताल में 13 दिसम्बर को हुए हिमपात के बाद से ही पर्यटकों का नैनीताल में आना जारी है। दिन के समय पर्यटक नैनीताल के सुहावने मौसम का लुत्फ़ उठा रहे हैं और शाम के समय ठण्ड से बचने के लिए गरम वुलन कपडे खरीद रहे हैं।

सरोवर नगरी नैनीताल
नैनीताल में कई पर्यटक आपको नौकायन करते हुए दिख जाएंगे । इसके साथ ही मॉलरोड, बाजार, बड़ा बाजार आदि में पर्यटकों को गर्म कपड़े खरीदते देखा जा सकता है। ठण्ड के कारण पर्यटकों द्वारा गर्म कपडे खरीदने से यहाँ के व्यवसाइयों को भी लाभ हो रहा है। पर्यटक ठंड बचने और अपने को गर्म रखने के लिए कॉफ़ी, चाय, मैगी, भुट्टा आदि चीजों को खाकर आंनद उठा रहे है।

जानिए बॉलीवुड दुनिया में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर किसने किया विरोध तो कौन कर रहा समर्थन…
नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि उन्हें नैनीताल का ये मौसम बहुत अच्छा लग रहा हैं। पर्यटक नैनीताल में हिमालय दर्शन, स्नो व्यू पॉइंट, लवर्स पॉइंट, नयना पीक, कैमल्स बैक,राजभवन, ज़ू व् अन्य जगहों में जाकर खूबसूरत वादियों का आनंद उठा रहे है। पर्यटकों की भारी संख्या में यहां आने से पहाड़ों के पर्यटन व्यवसायी भी खुश नजर आ रहे हैं।

 

LIVE TV