सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती आज, PM मोदी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर अर्पित करेंगे श्रृद्धांजलि

आज यानी 31 अक्टूबर को देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भी तमाम दिग्गज नेता लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं.

pm मोदी

गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘सरदार पटेल के हर निर्णय में राष्ट्रहित सर्वप्रथम रहा. मातृभूमि के प्रति उनकी अटूट निष्ठा, अद्भुत साहस और संगठन कुशलता हम सभी को सदैव प्रेरित करती रहेगी.

पुलिस की गाड़ी से घायल ई-रिक्शा चालक की मौत, प्रशासन पर जमकर बरसे आजम खान

ऐसे महान दूरदर्शी नेता को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन औक समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का श्रेय लौह पुरुष सरदार पटेल की सियासी और कूटनीतिक क्षमता को जाता है.

उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व ने भारत के नव-निर्माण में अहम भूमिका निभाई और एक राष्ट्रीय शिल्पकार के रूप में उन्होंने राष्ट्र की उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त किया’

LIVE TV