पुलिस की गाड़ी से घायल ई-रिक्शा चालक की मौत, प्रशासन पर जमकर बरसे आजम खान

RIPORT – FAHEEM

रामपुरः यूपी के रामपुर में 6 दिन पूर्व पुलिस की गाड़ी से ई-रिक्शा चालक टक्कर लगने हादसे में घायल हो गया था उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसमे सपा सांसद आज़म खान पहुचे ओर जमकर प्रशासन पर बरसे।

कोतवाली शहर क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल ई रिक्शा चालक शफीक उर्फ कल्लू की उपचार के दौरान मौत मेरठ के बाद किया गया था दिल्ली रैफर,जानकारी के अनुसार मृतक रिक्शा चालक के परिवार को 5 लाख कैश एक नई ई रिक्शा समेत आसरा आवास में एक मकान मुआवज़े के तौर पर दिया गया है ।

शहर में यह भी चर्चा है कि परिजनों ने 25 लाख रुपये मुआवज़ा लेने की मांग की है साथ ही जिन लोगो पर मारपीट और पथराव में मुकदमे दर्ज हैं वो मुकदमे भी खत्म किए जाए ,फ़िलहाल मोहल्ला चाह जट्टा मछली बाज़ार में रात्री 11 बजे मृतक का दफन होना है ।

घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी का काटा, गुस्साए ग्रामीणों पति को भी मार डाला

सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है हर चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात कर आवाजाही बाधित कर दी है और आस पास की दुकाने भी बंद करा दी हैं।

LIVE TV