सरकार के इस फैसले से व्यापारी और अधिवक्ताओं में गुस्सा, किया जमकर प्रदर्शन

 

REPORT – SAYED RAJA

हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ताओ द्वारा आज प्रयागराज बन्द के समर्थन का बड़ा असर देखने को मिला। जिले के लगभग सभी विद्यालय बन्द रहे जबकि अन्य संगठन भी समर्थं में उतर चुके हैं।

शिक्षा सेवा अधिकरण लखनऊ में स्थापित करने के प्रस्ताव समेत कई प्रमुख निदेशालयों, दफ्तरों की शिफ्टिंग के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रयागराज बंद की सफलता के लिए व्यापारी और अधिवक्ताओं ने शहर की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी व्यवस्था कर रखी है।

जगह जगह रेपिड एक्शन फोर्स, सिविल पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है। लम्बे समय से आंदोलनरत व 19 अगस्त 2019 से क्रमिक अनशन कर रहे हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अंततः अपनी मांगों के समर्थन में तथा सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए 27 अगस्त 2019 को प्रयागराज बन्द का आह्वान किया था।

यूपी पुलिस का बड़ा झूठ आया सामने, सरकारी जीप से टकराए मासूमों का हाल सच में ऐसा…

जिसके समर्थन में सभी बार, विद्यालय, कालेज, विश्वविद्यालय, विद्यार्थी व व्यापारी संगठन, दवा विक्रेता संघ, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, सामाजिक संस्थाएं व आम जनमानस के भी उतर जाने के कारण प्रयागराज बन्द का व्यापक असर दिखाई पड़ रहा है।

LIVE TV