यूपी पुलिस का बड़ा झूठ आया सामने, सरकारी जीप से टकराए मासूमों का हाल सच में ऐसा…

 

रिपोर्टर – शिवा शर्मा

लखनऊ – टवीटर पर कार्यवाई का आश्वासह्ण देने वाली यूपी की हाईटेक पुलिस का झूठ आपको दिखाएंगे की कैसे पुलिस के अधिकारियो ने मासूमो एक्सीडेंट मामले में झूठा आशवास यूपी पुलिस के हेडक्वाटर की सेल को डाला।

 

गोंडा ज़िले के जिस थानेदार की सरकारी जीप से टक्कर के दौरान दो मासूम ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है उन मासूमो के पिता चंदा लेकर अपने बेटी-बेटे का इलाज करा रहे है आरोप है की मदद के बजाये थानेदार उन्हें किसी भी कार्यवाई की धमकी देते हुए कई बार धमका भी चूका है लेकिन इलाज में कोई मदद नहीं की। और जब जब सोशल मीडिया पर किसी ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई तो गोंडा पुलिस ने कार्यवाई का झूठा आश्वाशन देते हुए अपना पलड़ा झाड़ लिया।

दवाई के छिड़काव से प्राइमरी स्कूल के 6 बच्चे बीमार, शिक्षिका बेहोश

यूपी की जिस हाईटेक पुलिस ने पारिदर्शिता के लिए कई बड़े बड़े मंचो को चुना उसमे एक यूपी पुलिस का ट्विटर हैंडिलेर भी शामिल है। जहां जनता किसी के खिलाफ भी बेबाकी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है चाहे वो किसी शक्श के खिलाफ हो या फिर खुद पुलिसकर्मी या किसी अफसर के खिलाफ लेकिन क्या आपने सुना है की की ट्विटर हैंडलर पर भी गोंडा पुलिस ने यूपी पुलिस के ट्विटर पर बिना सोचे समझे लिख डाला।

LIVE TV