सरकार के इन आदेशों के बाद यूपी से थानों में देखने को मिला नया सवेरा!

रिपोर्ट –शिवा शर्मा

लखनऊः राजधानी के थानों में नया सवेरा देखने को मिल रहा है क्योंकि हर थाने में रोज़ाना साफ़ सफाई से लेकर अभिलेखों का रख रखाव और परिसर में बैडमिंटन कोर्ट बनाने के आदेश है ताकि वातावरण के साथ साथ पुलिसकर्मी भी मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बने|

लखनऊ के सभी 43 थानों की तस्वीर इन दिनों बदलती दिखाई दे रही है क्योंकि एसएसपी साहब आदेश पर सभी थानेदार अपने थानों को सवारने में जुट गए है। माना जा रहा है कि इस बदलाव से न सिर्फ थाने से गंदगी साफ़ होगी बल्कि थानों में अतिरिक्त जगह मिलेगी परिसर में जनता के बैठने आगन्तु कक्ष और बैडमिंटन व वॉलीबाल कोर्ट की जगह बनेगी। एसएसपी नैथानी ने बीते 5 नवंबर को एक आदेश जारी करते हुए इसे लागू करने का थाना प्रभारियों को पत्र जारी किया। जिसके लिए विभाग लाख का आवंटन भी किया है एसएसपी के मुताबिक़ इससे न सिर्फ फरियादियो को थाना परिसर बल्कि पुलिसकर्मियो में भी बेहतर मौहाल बनेगा|

ठाणे में नए पेड़, गमले और नालियों की साफ़ सफाई से लेकर बैडमिंटन कोर्ट बनवाने से पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से भी मजबूत होंगे और साथ साथ वहा आने वाले लोग भी बैडमिंटन कोर्ट में शामिल होकर उसका लुफ्त उठा सकते है ये कहना अब गलत नहीं होगा की स्मार्ट शहर में तब्दील हो रहा लखनऊ अब स्मार्ट थाने भी उसी के तर्ज आगे बढ़ रहे है |

बैंक अधिकारियों की रिश्वतखोरी से तंग युवक ने लगाई फांसी, वीडियो किया वायरल

मुक़दमे में सम्न्बंधित कई सैकड़ो गाड़िया थानों में सालो से बर्बादी झेल रही थी ऐसे में थाने में रहने वाले अवसियो को इससे छुटकारा मिल रहा है और लोगो को आने जाने में दिक्कते भी खत्म होती दिखाई दे रही है रही है।

LIVE TV