सरकार की योजनाओं में पलीता लगा रहे शिक्षक, बच्चों से करा रहे मजदूरी

मुज़फ्फरनगर में योगी सरकार के खूब पढ़ो खूब बढ़ो के नारे को उन्ही के नुमाइंदे पलीता लगा रहे और टीचर पढ़ाने के बजाए उनसे स्कूल में बाल मजदूरी करा रहे है. इतना ही नही टीचर का कहना है कि बच्चों से थोड़ा सा श्रम दान कर दिया तो क्या दिक्कत है।

बच्चों से मजदूरी

वही अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद जाँच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है। दरअसल मामला भोपा थाना क्षेत्र के गांव मलपुरा स्थित जूनियर हाई स्कूल का है।

जहाँ स्कूल के टीचरों द्वारा बच्चो को पढ़ाने के बजाए उनसे मजदूरी कराई जा रही थी.

गरीब बच्चों को प्रवेश देने से बच रहें हैं निजी स्कूल, सरकार के आदेश को बताया धता

उनसे ईंटे उठवाकर खण्डजा लगवाया जा रहा था। जब टीचर से इस बारे में जानकारी की गई तो टीचर बहुत अजीब सा जवाब देती नजर आई।

टीचर ने कहा बच्चों से थोड़ा सा श्रम दान कर दिया तो क्या दिक्कत है। वही अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद जाँच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है।

LIVE TV