सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रही हैं नगर निगम , सड़कों पर गंदगी का अंबार…

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

प्लेस-मुरादाबाद

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत समृद्ध भारत को मुरादाबाद नगर निगम पलीता लगा रहा है। मुरादाबाद में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और पूरे महानगर के सड़कों पर गंदगी का अंबार देखना आम बात हो गई है लेकिन नगर निगम मुरादाबाद के देखरेख में मुरादाबाद के पार्क भी बदहाल हो गए हैं।

 

 

मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी कही जाने वाली सिविल लाइन में भी पार्कों की बदहाल स्थिति देखने को मिल रही है। जो तस्वीर आप अपने टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं वह तस्वीर सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जिला चिकित्सालय के सामने बने पार्क की है।

 

 

सीओ को धमकी देने वालाआडियो हुआ वायरल…

यह पार्क जिला अस्पताल में आने वाले थे तीमारदार के लिए और अन्य लोगों के बैठने के लिए बनाया गया है लेकिन इस पार्क की हालत देखने के बाद आप इस पार्क में बैठना क्या इस पार्क के आसपास खड़ा होना भी पसंद नहीं करेंगे। जी हां जिला चिकित्सालय के सामने बने इस पार्क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है इस पार्क में से गुजरने वाली नाली गंदगी से पटी पड़ी है और ओवरफ्लो भी हो रही है इतना ही नहीं इस पार्क को लोगों ने दारु पीने का अड्डा बना रखा है नगर निगम की अनदेखी का शिकार हो रहा है यह पार्क अपने बदहाली पर रो रहा है।

 

लोगों का कहना है कि इस पार्क में सालों से सफाई नहीं हुई है और यहां पर लोग शराब पीते हैं जिस कारण इस पार्क में कोई बैठना पसंद नहीं करता। यही हाल महानगर के विभिन्न पार्कों का भी है क्योंकी नगर निगम मुरादाबाद द्वारा महानगर के साथ साथ महानगर के पार्कों की भी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिस कारण महानगर के ज्यादातर पार्क अपनी बदहाली पर रो रहे हैं।

LIVE TV