सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी भू माफियाओं का जमीनों पर बढ़ता कब्जा, जानें पूरा मामला…

REPORT BALWANT RAWAT

प्रताप नगर ब्लाक के अंतर्गत टिहरी झील के समीप मोटना झिवाली मोटर मार्ग के रोलाकोट के समीप सड़क के किनारे पैराफिट को तोड़कर भू माफियाओं के द्वारा बनाई गई है दुकानें, साथ ही सरकारी जमीनों पर किया जा रहा है कब्जा। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर नहीं हो पाई अभी तक कोई एफ आई आर।

अंतर्गत टिहरी झील

आपको बता दें, टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के अंतर्गत मोटना झिवाली मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग, बौराड़ी के द्वारा सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए पैराफिट बनाये गये थे। उन पैराफिट को तोड़कर भू माफियाओं ने सरकारी जमीन पर दुकान बना दी है। भू माफियाओं को देखते हुए आसपास के ग्रामीण भी अब सरकारी जमीन पर कब्जा करने के फिराक में हैं और कई जगहों पर दुकान बनाने के लिए खुदाई भी की गई है।

यह भूमाफिया कोई और नहीं है  बल्कि यहां से विस्थापित हो चुके परिवार हैं और उन्हीं के द्वारा यहां पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें बनाई जा रही हैं।
इन विस्थापित परिवारो को पूर्व में ही पुनर्वास विभाग टिहरी द्वारा पशुलोक व पथरी में जमीन दे दी गई हैं। लेकिन ये विस्थापित परिवार वहां की जमीनों को किराए पर देकर गांव के पास ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर जमीनों को कब्जा करके दुकानें बनाई जा रही हैं।

हैरानी की बात यह है कि यह भूमाफिया जिला प्रशासन के नाक के नीचे ही सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बैठे हैं लेकिन इन भूमाफियाओं के खिलाफ अभी तक सरकारी संपत्ति को नुकसान करने के मामले के कोई भी एफआईआर दर्ज नही हो सकी और न ही सरकारी जमीन इन भूमाफियाओं से छुड़ाई गई।

डिजिटल लर्निंग के तहत प्रदेश के उद्यान मंत्री ने कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

लेकिन सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले भू माफियाऔं को जिला प्रशासन का कोई भी भय नहीं है

वहीं जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी जमीनों पर जो कब्जे किए जा रहे हैं उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करें।

LIVE TV