डिजिटल लर्निंग के तहत प्रदेश के उद्यान मंत्री ने कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट

REPORT-BALWANT RAWAT

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सुबोध उनियाल ने 5 विद्यालयों;-जूनियर हाई स्कूल हिंडोलाखाल,हाई स्कूल राजीव ग्राम, राईका नरेंद्र नगर,बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर तथा इंटर कॉलेज दुआधार के कक्षा 6 के 47 छात्र-छात्राओं को टैबलेट्स(ई-बुक) वितरित किए,
टेबलेट के जरिए छोटी कक्षाओं से ही बच्चों को  शिक्षा का महत्व समझ आ जाए और वे  सरलता और सहजता से कठिन प्रश्नों को समझ सकें इसके लिए उनकी पाठ्य पुस्तकों का पूरा मसौदा टैबलेट के अंदर दे दिया गया है, ताकि उनके लिए पठन-पाठन रुचिपूर्ण बन सके,
साथ ही इस योजना के तहत पठन-पाठन कराए जाने पर बच्चे बस्तों के बोझ से अथवा किताबी बोझ से बच सकेंगे।

डिजिटल लर्निंग
ये गौरव की बात है कि प्रदेश के अंदर इस कार्यक्रम की शुरुआत आज नरेंद्र नगर से की गई है।
क्षेत्रीय विधायक उनियाल ने विधायक निधि से 4:30 लाख  की अधिक लागत से ये टैबलेट्स छात्र-छात्राओं को वितरित किए,
क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने घोषणा की कि वेे 2 वर्षों के भीतर पूरी विधानसभा में अध्ययनरत कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं को टेबलेट उपलब्ध करा देंगे, इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में टिहरी जिला के विगत 3 वर्षों से प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुबोध उनियाल ने शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को साधुवाद दिया और कहा इसी तरह का परफॉर्मेंस आगे भी रखेंगे,
“मोक्ष क्रिएशन संस्था” द्वारा ये टैबलेट्स  उपलब्ध कराए गए, संस्था की सीईओ डॉक्टर मानसी रस्तोगी भी इस मौके पर उपस्थित थी, उन्होंने टेबलेट केउपयोग के बारे में बच्चों को समझाया।

उत्तरकाशी विकासखंड चिन्यालीसौड़ क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में दिए गए यह दिशा निर्देश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल के साथ राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड-डॉ मुकुल कुमार सती भी उपस्थित थे, डॉक्टर सती ने कहा कि समूचे प्रदेश में इस योजना की शुरुआत नरेंद्र नगर विधानसभा से हुई है, इसके लिए क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बधाई के पात्र हैं।
जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने मुख्य अतिथि और अपर राज्य परियोजना निदेशक सहित सभी का आभार जताया, मंत्री सहित अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

LIVE TV