सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर दलालो का ही तौला जा रहा गेंहू
लखीमपुर खीरी/मोहम्मदी:सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर दलालो का ही तौला जा रहा गेंहू और किसानो से लिये जा रहे 50 रु प्रति क्विंटल का सुविधा शुल्क जिन किसानो ने सुविधा शुल्क नही दिया उन का कल से अभी तक नही तुला गेहूं|