सरकारी कर्मचारियों को लुभा रही सरकार, इस खास सुविधा के बदले मिलेगा चुनाव में फ़ायदा?

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 नज़दीक है, ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी सरकार से बाहर जाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रही। सरकार बारी-बारी समाज के हर वर्ग को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर ‘SALE’ की तरह लेकर आ रही है।

इस बार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को अपने पक्ष में करने की योजना बनाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे जल्द ही अपने कर्मचारियों के बच्चों को 33 साल तक मुफ्त यात्रा के पास देगा। इससे पहले यह आयु सीमा 21 साल की थी जिसे बढ़ाकर 33 साल कर दिया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। पीयूष गोयल ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के साथ बैठक के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

रेल कर्मचारी इसको लेकर लंबे समय से मांग कर रहे थे। कर्मचारियों का कहना था कि बच्चे 20 या 21 साल की उम्र में ही एक शहर से दूसरे शहर पढ़ाई या नौकरी के लिए सफर करते हैं। इस कारण रेलवे कर्मचारियों ने सरकार से बच्चों को रेल सफर की दी जाने वाली सुविधा की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।

रेलवे की ओर से दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ रेलवे कर्मचारियों के बेटे और बेटी दोनों को मिलेगा। लेकिन शादी के बार बेटी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएगी। बेटे शादी के बाद यानी 33 साल की आयु तक सफर कर सकेंगे बशर्ते वे आत्मनिर्भर न हों। मतलब खुद सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो इस सुविधा से वंचित हो जाएंगे।

जानिए कुछ ऐसे उपयोगी घरेलू उपाय, जो आएंगे आपके हर वक़्त काम

रेल मंत्री द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद रेलवे कर्मचारियों के बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में सरकार इस सुविधा का लाभ उठाने का प्रयास करेगी। सरकार अपने कार्यकाल की उपलब्धियों में इस सुविधा को शामिल करेगी जबकि रेलवे कर्मचारी इसकी मांग बहुत पहले से कर रहे हैं।

LIVE TV