समाधान दिवस में बिफरे डीएम ने शुरू कराई अधिकारियों की जांच, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- ABHISHEK YADAV

लखनऊ- राजधानी के सभी तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया मोहनलालगंज में डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्वय संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जहां पर पुराने फरियादियों के बार-बार तहसील पहुंचने को लेकर और शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर डीएम गुस्से में आ गए और मातहतों की जमकर क्लास लगाई।

समाधान दिवस में आई फरियादियों की शिकायतों को समय से निस्तारित करने का आदेश देते हुए लापरवाह तहसीलदार सप्लाई इंस्पेक्टर सहित डीपीआरओ को जमकर फटकारा नाराज डीएम ने सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू कराने के आदेश देते हुए पूरे कार्यकाल का ब्योरा तलब किया डीएम के इस शख्त रुख को देखकर मातहत सकते में आ गए।

आपको बता दे मौका था संपूर्ण समाधान दिवस का जहां पर मोहनलालगंज तहसील पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने पहले फरियादियों की शिकायत सुनी इसी दौरान फरियादियों द्वारा एक ही शिकायत को लेकर बार बार तहसील के चक्कर काटने पर डीएम ने लापरवाही बरतने वाले तहसीलदार सहित कई अधिकारियों को फटकार लगाई ।

फरियादियों ने समाधान दिवस में बताया कि उन्हें समय से राशन नहीं मिल रहा है जिसकी शिकायत दर्जनों बार सप्लाई इंस्पेक्टर से की बावजूद सप्लाई इंस्पेक्टर कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे जिसे सुन डीएम बिफर पड़े।

DHFL पर अखिलेश के आरोपों का ऊर्जामंत्री ने किया पलटवार, देखें खास बात-चीत

उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति सहित कई जांचों का आदेश दे डाला वही स्वच्छ भारत मिशन के दौरान बन रहे शौचालयों में कमीशन बाजी को लेकर डीपीआरओ को भी फटकारा और तत्काल पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

LIVE TV