समाज की उपेक्षा से नाराज सपा नेता ने छोड़ी पार्टी, बसपा में हुआ शामिल

फैजाबाद: विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है आज सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव आशाराम निषाद अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो गये।

श्री निषाद ने सपा पर मछूवा-निषाद समुदाय की उपेक्षा करने,ठगने और धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी मांग थी कि हमारी आर्थिक दयनीय स्थिति को देखते हुए हमारी शासन प्रशासन में भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो, इसके लिए क़ानून बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाय, जिसपर अमल नहीं किया गया जिससे छुब्ध होकर मछूवा-निषाद समुदाय नें पूरे प्रदेश में सपा के खिलाफ वोट न देने का निर्णय लिया है |

श्री निषाद ने अपने साथ कई ग्राम प्रधान,जन प्रतिनिधि और सहयोगियों को भी बसपा की रीतियों, नीतियों व बसपा सुप्रीमों मायावती में आस्था व्यक्त करते हुए बसपा की सदस्यता हासिल करवाई।

पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बबलू ने श्री निषाद को पार्टी में शामिल किये जाने की घोषणा की, सिंह ने कहा कि आशाराम निषाद के पार्टी में आने से बसपा सभी विधानसभा सीटों पर मजबूत हुई है।

इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार आनंद सहित अन्य बसपा कार्यकर्ता व निषाद समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

LIVE TV