कसम नहीं, नमक खिला कर वोट बटोरेंगे अखिलेश

समाजवादी नमक वितरण योजनालखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश के दस जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर समाजवादी नमक वितरण योजना की शुरुआत की है। आयरन और आयोडीन युक्त नमक के शुभारम्भ पर सीएम अखिलेश ने कहा, ‘हमारी सरकार लगातार अच्‍छे काम करने की कोशिश कर रही है।

सीएम अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कालाधन रखने वाले अमीरों को इससे कोई नुकसान नहीं है सिर्फ गरीब ही परेशान हो रहा है।

इस मौके पर सीएम अखिलेश ने कहा कि आने वाली पीढ़ी का स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर हो, ये हमारी सरकार की जिम्‍मेदारी है। समाजवादियों की कोशिश होगी कि यूपी के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य और उनकी शिक्षा बेहतर हो।

इस योजना के तहत यूपी के 10 जिले लखनऊ, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर, मऊ में 60 हजार मीट्रिक टन नमक बांटा जाएगा। यूपी सरकार की ओर से इसके लिए 48.52 करोड़ की अनुदान राशि हर साल दी जा रही है। इसका लाभ 46.02 लाख राशन कार्ड वाले धारक उठाएंगे।

इस योजना के अर्न्‍तगत प्रदेश के 32 लाख 59 हजार बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन रुपए प्रति किलो की दर से नमक दिया जाएगा। वहीं, एपीएल कार्ड धारकों को छह रुपए प्रति किलो की दर से नमक दिया जाएगा।

LIVE TV