एक आदमी सब्जी लेने
सब्जी मंडी गया और
एक सब्जी की दूकान पर
वो सब्जियां छांट-छांट कर
एक तरफ रखने लगा।
जब उसे छांटते-छांटते
काफी देर हो गई तो
सब्जीवाला बोला- साहब
सब्जी लेनी है या नहीं ?
खाली छांट रहे हो…
आदमी- भाई पहले छांट कर
फोटो खींच कर बीवी
को whatsapp करूंगा
और जो वो सेलेक्ट
करेगी वो ही लूंगा !!!
यह सुन सब्जीवाला
बेहोश हो गया…
जोक्स 2
ट्रेन में टीटी- मैडम
बच्चों की उम्र क्या है?
मैडम- 2 साल, 2.5 साल
और 3 साल।
टीटी- मैडम उम्र
चाहे कम बताओ,
पर उम्र में अंतर
तो ठीक से बोलो…
बच्चे हैं या पिल्ले !!!
जोक्स 3
बाप- बेटा, तूने ITI के
2 सालों में सबसे मुश्किल
काम कौन सा सीखा?
बेटा- बस की छत पर
बैठकर तेज हवाओं में एक
तीली से 3 सिगरेट जलाना..!