अखिलेश सरकार में मिली है नौकरी तो ज़रूर पढ़ें ये खबर

योगीलखनऊ। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में योगी को सीएम बनाकर 2019 का रास्ता तो साफ़ किया ही है। वहीँ योगी सरकार ने फ़टाफ़ट एक से बढ़कर एक करवाई कर यूपी की जनता का दिल जीत लिया है। बेरोजगारों का आरोप था कि सपा सरकार ने सिर्फ यादव जाति के लोगों को नौकरी देने का काम किया है। जिसको संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी ने एक बड़ा कदम उठा लिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भर्ती में गड़बड़ियों को लेकर UPPSC के चेयरमैन डॉ. अनिरुद्ध यादव को तलब किया है। आपको बता दें कि एमएलसी दिनेश सिंह की शिकायत पर अनिरुद्ध यादव को तलब किया गया है।

योगी सरकार को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के अफसरों से कामकाज का ब्योरा और ब्लू प्रिंट मांगना शुरू कर दिया है। 20 अप्रैल तक अफसर अपने विभाग की प्रजेंटेशन देंगे। आज सीएम योगी सीनियर ब्यूरोक्रेसी की पहली क्लास लेंगे। प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी आज से अपने विभाग के कार्ययोजना की प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री को देंगे।

सोमवार को CM के सामने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और कृषि शिक्षा जैसे विभागों की प्रजेंटेशन होगी। प्रजेंटेशन के दौरान विभागों के मंत्री भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल हो सकते हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तात्कालिक तौर पर 47 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत करते हुए कहा है कि आवश्यकतानुसार राज्य सरकार इस मद में अतिरिक्त धनराशि भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में बुंदेलखंड की जनता एवं उसके पशुधन को पेयजल की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

LIVE TV