सपा मुखिया और बबुआ की तरक्‍की बाबा साहब की देन

सपा मुखिया और बबुआलखनऊ। बसपा सुप्रीमों मायावती ने मुलायम परिवार को एहसान फरामोश बताते हुए समाजवादी सरकार पर आरोप लगाया कि 9 अक्‍टूबर को रैली में हुआ हादसा सपा की साजिश थी। उन्‍होंने कहा कि सपा मुखिया और बबुआ की तरक्‍की बाबा साहब की ही देन है। बाबा साहब ने ही दलितों को गुलामी भरे जीवन से आजादी दिलार्इ थी। बाबा साहब की देन है, देश में धर्मनिपेक्षता का माहौल।

बाबा साहब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित किए। उन्‍होंने सीएम अखिलेश यादव को बबुआ बताते हुए कहा कि वह बसपा के चुनाव चिन्‍ह का मुफ्त में प्रचार कर रहें है। ये हाथी इन्‍हें सपने में भी परेशान करते होंगे।

बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी के सीएम संतो की मूर्ति को लेकर अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल करते है। बसपा मुखिया का कहना है कि सपा मुखिया, बबुआ (सीएम अखिलेश यादव)को अर्थहीन बाते करने से पहले सोचना चाहिए,क्या जनेश्वर मिश्र पार्क में लगी मूर्तियां खड़ी नही है।उन्‍होंने कहा कि विरोधी दल बाबा साहब को लेकर भ्रम फैलाती रहती है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दलितों को अपने पैरों पर खड़ा नही होना दिया है।भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्‍होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान आरएसएस को पसंद नही है। भाजपा के लोग जातिवाद की व्यवस्था लागू करना चाहती है। उन्होंने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें उच्च जाति के लोग पसंद है।

LIVE TV