लाइव शो के दौरन ही सपा-भाजपा के प्रवक्ताओं में होने लगी हाथापाई, हिरासत में लिए गए

नई दिल्ली। न्यूज़ चैनल पर अक्सर नेता या प्रवक्तओं को एक दूसरे पर सवाल उठाते और गुस्सा गर्मी देखी जाती है। लेकिन इस बार तो हद ही खत्म हो गई जब बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और भारतीय जनता पार्टी को प्रवक्ता के बीच विवाद बढ़ने पर एक-दूसरे से हाथापाई करने लगे।

नोएडा के सेक्टर 16A स्थित एक न्यूज़ चैनल में बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आपस में लड़ पड़े। उसके बाद आक्रोशित भाजपा प्रवक्ता ने सेक्टर-20 पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सपा प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद सेक्टर 16-A स्थित एक समाचार चैनल पर लाइव चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के बीच तीखी झड़प शुरु हुई जिसके बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई।

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अनुराग भदौरिया को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि न्यूज चैनल से झड़प का वीडियो देने को कहा गया है। बीजेपी प्रवक्ता ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।

विश्वनाथन आनंद के बाद एक 7 साल के बच्चे ने बड़े-बड़े धुरंधरों को किया चित

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि यह इस तरह की हरकत करना इनका एजेंडा है। यह प्रवक्ता नहीं बल्कि गुंडे है जब कोई जवाब नहीं बनता तब व्यक्तिगत टिप्पणीयां और अपशब्द का सहारा ले लेते हैं।

तेल के दामों में इस वजह से हो सकती है उथल-पुथल, सब सरकार के पक्ष में है अभी

उधर, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-20 पर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहुंच गए। इसके बाद पुलिस भदौरिया को वहां से थाना एक्सप्रेस वे ले गई। समर्थकों के साथ थाने पहुंचे सपा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने भदौरिया के साथ मारपीट का आरोप लगाया।

LIVE TV