सपा में ‘डॉन’ की जगह तय, अब अमनमणि की एंट्री पर होगी बात

सपा की प्रदेश टीमलखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज यूपी में अपनी 80 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा की प्रदेश टीम का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कौमी एकता दल के सपा में विलय की घोषणा हो चुकी है। यह ऐलान खुद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने किया है। बता दें कि कौमी एकता दल डॉन के मुख्‍तार अंसारी के भाई की पार्टी है।

टिकट बंटवारे में अखिलेश यादव के साथ चल रही रार पर उन्होंने कहा कि टिकट किसे देना है और किसे नहीं, यह फैसला समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव के साथ मिलकर लिया जा रहा है।

शिवपाल ने कहा कि यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। साम्प्रदायिक ताकतें रावण की तरह हैं, जिन्हें सपा भस्म कर देगी।

पूर्व मंत्री और मधुमिता हत्याकाण्‍ड में दोषी अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को टिकट देने पर भी शिवपाल ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि सारा (अमनमणि की पत्नी) की मां सीमा मुझ से नहीं मिली हैं। अगर वह मुझ से मिलेंगी तो हम इस बारे में विचार करेंगे।

बीते साल सारा सिंह की एक कार हादसे में मौत हो गई थी। उस कार में अमनमणि भी थे, लेकिन उन्हें खरोच तक नहीं आई थी। इस मामले की सीबीआई जांच चल रही है, जिसमें अमनमणि भी घेरे में हैं। इसी को लेकर सारा की मां ने अमनमणि को टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताई थी।

सपा की प्रदेश टीम के मुख्‍य सदस्य

सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव नेे किया ऐलान, ओमप्रकाश सिंह प्रदेश महामंत्री, पूर्व मंत्री किरन पाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, रघुनंदन सिंह, विधायक उदयराज सचिव, श्रीपति सिंह और बख्तावर प्रदेश सचिव, अनूप गुप्ता, एसएन सिंह और राजेश यादव सचिव, सतेंद्र उपाध्याय सचिव और राजकुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।

LIVE TV