देश को सतर्क करने के बाद यूपी को ‘सावधान’ करने निकले अनूप सोनी

सपा-कांग्रेस गठबंधनआगरा : एक्ट्रेस जूही बब्बर फिल्मों में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं लेकिन वह एक अच्छी बेटी हैं यह जरुर साबित कर दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर उनके पिता हैं. वह खुद को आगरा की बेटी कहती हैं. इसलिए जूही ने सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशियों की जीत के लिए मंगलवार को रोड शो किया. साथ ही लोगों से कहा कि वह ऐसी गलती न करें, जिसका हर्जाना पांच साल भुगतना पड़े.

जूही ने पति अनूप सोनी के साथ मंगलवार सुबह ताजनगरी पहुंचीं. उसके बाद शाम करीब चार बजे पति अनूप के साथ शाहगंज के नरीपुरा पहुंचीं. यहां से वह प्रचार के लिए निकलीं. उनके साथ छावनी की प्रत्याशी ममता टपलू व कुणाल टपलू भी थे.

सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए रोड शो

जूही रोड शो के दौरान सपा-काग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करती रहीं. इससे पहले सुबह उन्होंने खेरागढ़ और आगरा ग्रामीण विस के कुंडौल में जनसभाएं कीं. जूही ने कहा कि किसी और को वोट देकर प्रदेश के विकास का पहिया न रोकें.

इस दौरान गजेंद्र सिंह, सपा शहर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी, पूर्व शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, अमीर सिंह फौजदार, श्याम भोजवानी, राजकुमार चाहर, बृजेश यादव, रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे.

जूही ने आगरा उत्तर से सपा उम्मीदवार अतुल गर्ग के लिए मदिया कटरा से रोड शो निकाला.

रोड शो तोता का ताल, लोहामंडी, जगदीश पुरा, प्रभु टॉकीज, नगला अजीता, आवास विकास में सेंट्रल पार्क से कारगिल पेट्रोल पंप होते हुए बोदला रोड पर नवी शाह की दरगाह पर समाप्त हुआ.

इस अवसर पर पार्षद राजपाल यादव, अनिल रावत, हाजी फरीद, अनूप यादव, क्षमा जैन सक्सेना आदि मौजूद थे.

 

LIVE TV