नवाबी शौक के लिए सपा एमएलसी की बहन से मोबाइल लूटकर हुआ था फरार, गिरफ्तार
रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी, हरदोई
हरदोई। उत्तर प्रदेश में बीजेपी बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को सुधारने की नसीहत दी थी। लेकिन अपराधी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरदोई में चंद दिनों पहले हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है इस लुटेरे की अपराध करने का सिर्फ महंगे शौक को पूरा करना मकसद था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला हरदोई का है जहां की पुलिस ने एक ऐसे कम उम्र के शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जो अपने महंगे शौक को पूरे करने के लिए शहर में लूट की घटना को अंजाम दे रहा था अभी चंद दिनों पहले हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में इसी युवक ने शाम को टहलते समय सपा एमएलसी की बहन से मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
कमला हैरिस छुट्टियों में लेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी पर फैसला
इसके बाद पुलिस ने काफी तहकीकात और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी दिवाकर गुप्ता पुत्र करुणेश गुप्ता निवासी उत्सव होटल के सामने को गिरफ्तार किया है पूछताछ के दौरान आरोपी दिवाकर ने घटना करने की बात को कबूल किया है और इन सभी घटनाओं के पीछे करने का मकसद महंगे शौक को पूरा करना बताया है पुलिस और उनके साथियों की भी तलाश कर रही है।
क्रिकेट मैच और धमाकेदार संगीत के बीच विवाह बंधन में बंधे हुई प्रियंका-निक
जो इसी तरीके की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं पुलिस ने लूटे गए मोबाइल समेत लूट का रुपया भी बरामद किया है पुलिस और उनके साथियों की भी तलाश कर रही है।