कमला हैरिस छुट्टियों में लेंगी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दावेदारी पर फैसला

सैन फ्रांस्सिको| भारतीय मूल की अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी दावेदारी के लिए आगामी छुट्टियों में फैसला लेंगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

डेमोक्रेट हैरिस ने सैन फ्रांसिस्को में एक समारोह के दौरान कहा, “यह एक पारिवारिक फैसला होगा। और छुट्टियों के दौरान मैं अपने परिवार की सलाह के अनुसार यह फैसला लूंगी।”
क्रिकेट मैच और धमाकेदार संगीत के बीच विवाह बंधन में बंधे हुई प्रियंका-निक
54 वर्षीय हैरिस 2016 में सीनेट के लिए निर्वाचित हुई थीं।

पॉलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में कराए गए डेमोकेट्रिक वोटर्स के पोल में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप से मुकाबले के लिए उन्हें पांचवीं पसंदीदा नॉमिनी माना गया था।

LIVE TV