फिर होगा सनी और बॉबी का जलवा, ‘पोस्टर ब्वॉयज’ का फर्स्ट लुक लॉन्च
मुंबई : फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के बाद एक बार फिर सनी देओल और बॉबी देओल की हिट जोड़ी नजर आने वाली है. सनी और बॉबी अपकमिंग फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ में धमाल मचाएंगे. ‘पोस्टर ब्वॉयज’ का फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया गया है. पोस्टर बहुत ही शानदार है.
इस पोस्टर में सनी, बॉबी और श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक सामने आया है. सारे एक्टर्स कार्टून स्टाइल में दिख रहे हैं. साथ ही तीनों अपनी बॉडी दिखा रहे हैं.
इस पोस्टर पर लिखा है कि ‘हमने नसबंदी करवा ली हैं आप भी कर लो’.
यह भी पढ़ें : ‘लखनऊ सेंट्रल’ का फर्स्ट लुक रिलीज, फरहान ने किया शेयर
यह एक कॉमेडी फिल्म है. ‘पोस्टर ब्वॉयज मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी पोस्टर के तीन कैरेक्टर की है. फिल्म तीन कुलियों की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड है.
इस फिल्म के जरिए श्रेयस डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे. यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : सेक्स टेप वायरल होने पर हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा- वो मै नहीं
इन दिनों सनी भैय्याजी सुपरहिट की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल भी नजर आने वाली हैं.
Trailer out today at 1:30 PM #posterboystrailer #posterboys @thedeol @shreyastalpade1 pic.twitter.com/dtWaMTapCm
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) July 24, 2017