सदन में एक दूसरे से तुलना करने के चक्कर में बात यहां तक बढ़ी कि…

राज्यसभा में बुधवार को जल संकट के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा हुई जिसके बाद जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चर्चा का जवाब दिया. लेकिन इस चर्चा के दौरान एक ऐसा क्षण आया जब कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा गुस्सा हो गए और उन्होंने मंत्री के बयान पर अपनी आपत्ति जताई.

सदन

दरअसल, जल संकट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए राज्यसभा में मंत्री शेखावत ने आनंद शर्मा को अपने पिता की उम्र का बता दिया जिसपर कांग्रेस सांसद भड़क गए और उन्होंने तुरंत मंत्री से उनकी उम्र पूछ ली. इस पर मंत्री ने अपनी उम्र 50 साल बताई. जवाब में आनंद शर्मा ने कहा कि तो मेरी उम्र 65 साल है, आप कैसी बात कर रहे हैं.

पूछ ली मंत्री की उम्र

गजेंद्र सिंह शेखावत ने सदन में कहा, ‘आनंद शर्मा साहब मेरी पिता की उम्र के हैं, जयराम रमेश जी भी लगभग पिता के उम्र के हैं, शायद पिताजी जितने आदरणीय होंगे. इस पर आनंद शर्मा ने कहा कि आपकी आयु कितनी है? तो मंत्री ने कहा कि 50 साल मेरी आयु है. शर्मा ने तब कहा कि मैं आपसे 15 साल बढ़ा हूं और आपने पिता की उम्र का बता दिया, क्या बात करते हैं आप.

सदन में इस बातचीत के बाद जोर-जोर से ठहाके सुनाई दिए. यहां तक कि सांसदों के अलावा आसन पर बैठे उपसभापति हरिवंश भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसके बाद मंत्री ने कहा कि आप मेरे पिताजी से 4-5 साल ही छोटे हैं ज्यादा नहीं हैं. शेखावत ने कहा कि जो आनंद जी कहेंगे वह मैं मानकर चलता हूं.

जी-20 समिट के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी

जल संकट पर हुई चर्चा

जल संकट पर सभापति वेंकैया नायडू की पहल के बाद अल्पकालिक चर्चा के लिए समय तय किया गया था. इस चर्चा में करीब 25 सांसदों ने हिस्सा लिया. मोदी सरकार में जल शक्ति के नाम के एक नया मंत्रालय बनाया गया है. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चर्चा का जवाब देते हुए सदन में कहा कि जल संकट से निजात पाने की शुरुआत हमें खुद से करनी होगी अगर सरकार के भरोसे बैठे रहे तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे.

मंत्री ने कहा कि मॉनसून देरी से चल रहा है और बारिश कम हुई है जिसकी वजह से दक्षिण के कई राज्य सबसे ज्यादा जल संकट से प्रभावित हुए हैं. पानी के दोहन की वजह से जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है लेकिन कुछ प्रदेशों ने इसकी चिंता की जिनमें महाराष्ट्र और राजस्थान शामिल है. इन दोनों राज्यों ने जल के संचयन के लिए काम किया है और यहां जल स्तर उतना नीचे नहीं गिरा है.

LIVE TV