देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, इतने लोगों की हालत नाजुक…

REPORT-SATISH KASHYAP

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में बीतीरात एक दुःखद सड़क दुर्घटना  हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ लोगो की हालत नाजुक बताई जा रही हैं और उनका अलग अलग क्षेत्रों में इलाज चल रहा हैं।

सड़क हादसे

मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी के थाना बड्डूपुर अंतर्गत बाबाकूटी व बड्डूपुर के मध्य महमूदाबाद सीतापुर की तरफ से सतसंग के लोगों को जनपद महराजगंज ले जा रही बस संख्या DL01P/B 3646 और लखनऊ से महमूदाबाद की ओर जा रही बोलेरो संख्या UP34 AV 6179 की आपस में जोरदार टक्कर होने के कारण दुर्घटना हो गई।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इस वारदात के पहले बदमाशों पर लगे थे ये संघीन आरोप…  

बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं, जबकि बोलेरो सवार रामभूषण, कमलेश, कौशल, चालक रमेश पुत्र फत्तू, गुड्डी पत्नी रामकुमार, कमला पत्नी हरद्वारी, एक अन्य महिला (नाम अज्ञात), एक बच्ची उम्र लगभग 04 वर्ष एवं एक नवजात शिशु 08 दिवस गम्भीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय पुलिस/पीआरवी व एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए पीएचसी फतेहपुर बाराबंकी व पीएचसी महमूदाबाद सीतापुर ले जाया हैं ।

 

 

 

LIVE TV