दुर्घटना होने पर भी रहेंगे सलामत, बस अपनाने होंगे ये उपाय

सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। गाड़ी चलाते वक्त हम कई सावधानियां बरतते हैं, बावजूद इसके कई बार अनजाने में हमारे साथ छोटी या बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं।सड़क दुर्घटना

ऐसी दुर्घटनाओं के कई बार गंभीर परिणाम होते हैं जिसमें लोगों की मौत तक हो जाती है। अगर आप भी कभी ऐसी स्थिति में पड़ जाएं तो घबराएं नहीं बल्की ठंडे दिमाग से काम लें।

हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी कभी ऐसी स्थिति में फंस जाए तो आपको सबसे पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • यदि आप की कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो सबसे पहले आप कार से बाहर निकलने का प्रयास करें। यह करने से पहले यह देख लें कि आप ऐसा करने के लिए शारीरिक रुप से सक्षम हैं या नहीं। अगर आपको लगता है कि आप अकेले बाहर नहीं निकल सकते तो किसी बाहरी व्यक्ति को बुला कर उससे मदद मांगें।
  • अगर आप कार से बाहर निकलने मे कामयाब हो जाते है, तो सबसे पहले संभव हो तो अपनी कार की पार्किंग लाइट को ऑन कर दे।
  • अगर संभव हो तो कार को धक्का देकर सड़क के किनारे पर ले जायें ताकि बाकी गाड़ियों को निकलने का रास्ता मिल सके।
  • अगर दुर्घटना की वजह से आप, आपके साथ सफर करने वाला व्यक्ति घायल हो जाए तो तुरंत इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें ताकि मेडिकल सेवा आप तक तुरंत पहुंच सकें।
  • अगर दुर्घटना बड़ी नहीं है तो भी कोशिश करें की तुरंत पुलिस को कॉल कर दुर्घटना की जानकारी दे। ज्यादातार मामलों में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करती है। जब दुर्घटना की जानकारी दे तो इसकी एक FIR जरुर दर्ज करवा लें।
  • अगर संभव हो तो दुर्घटनास्थल की तस्वीरें खींच लें। इससे आपको कार को हुए नुकसान का अंदाजा लग जाएगा और इंशयोरेंश क्लेम करते हुए भी ये तस्वीरें आप के काम आएगी।
  • अगर आपको थोड़ी सी भी चोट लगी है तो इसे गंभीरता से ले और तुरंत कार में रखे हुए फर्स्ट ऐड का इस्तेमाल करे या किसी नजदीकी अस्पताल मे संपर्क करें। इस तरह की दुर्घटनाओं में अक्सर गर्दन, पीठ और छाती में अंदरुनी चोटे आ जाती है। इन चोटो का पता तुरंत नही चलता है इसलिए दुर्घटना के बाद देखें की कही आपको कोई अदरुनी चोट तो नहीं आई है।
  • अगर इंश्योरेंस कंपनी का नंबर है तो उनसे बात करें और दुर्घटना के बारे में उनको पूरी जानकारी दें। कई कार कंपनिया ऐसी होती है जो आपकी मदद करने के लिए ऐसी स्थिति में अपने एजेंट को दुर्घटनास्थल पर भेजती हैं।
LIVE TV