तेल प्लांटों पर अटैक का दुनिया देखेगी असर, इतने रुपये लीटर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

सऊदी अरब में कच्चे तेल के संयत्रों पर हमले के बाद तेल की आपूर्ति में तमाम तरह की दिक्कत सामने आ रही है. जिस के कारण इसका साफ इसर भारत पर भी दिखाई देगा देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में पांच से छह रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है. दिल्ली में आज की तारीख में पेट्रोल का दाम 72 रुपए प्रति लीटर का है.

पेट्रोल-डीजल

कोटक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उछाल आने के कारण भारत की तेल मार्केटिंग कंपनियां अगामी पखवाड़े में डीजल और पेट्रोल के दाम में पांच रुपये से छह रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर सकती हैं.

गौरतलब है कि सऊदी अरब में अरामको के तेल संयंत्र पर शनिवार को हुए ड्रोन हमले से सोमवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आग लग गई. लंदन का ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 19.5 फीसदी बढ़कर 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. यह 14 जून 1991 के बाद कच्चे तेल की कीमतों में सबसे बड़ा उछाल है.

एक बार फिर आने जा रही है पीएम मोदी पर फिल्म, प्रभास करेंगे फर्स्ट लुक लॉन्च

इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को तो नुकसान होगा ही, सुस्ती का पहले से सामना कर रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह बड़ा झटका है. जानकारों का मानना है कि सऊदी अरब के प्लांट में तेल आपूर्ति सामान्य होने में कई हफ्ते लग सकते हैं. इस हमले से करीब 5 फीसदी ग्लोबल सप्लाई पर असर पड़ा है. अगले एक हफ्ते में ही कच्चे तेल की कीमतों में 15 से 20 डॉलर प्रति बैरल की बढ़त हो सकती है.

सार्वजनिक कंपनी एचपीसीएल के चेयरमैन एम.के. सुराणा ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ‘कच्चे तेल की कीमतों में यदि 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनी रही तो पेट्रोल पंपों पर मिलने वाले ईंधन की कीमतों पर भी असर पड़ सकता है.’

 

LIVE TV