संभल में दो सिपाहियों की हत्या का आरोपी बदमाश शकील मुठभेड़ में ढेर, प्रशासन ने रखा था ढाई लाख का ईनाम

जनपद संभल में संभल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। रजपुरा थाना क्षेत्र के मौलनपर के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस ने ढाई लाख रुपए के इनामी बदमाश शकील को मार गिराया।

जहाँ मुठभेड़ के दौरान बदमाशो ने फायरिंग की तो सीधा मुकाबला एसपी से हुआ जिसमे एसपी बाल बाल बचे।जबकि गोली लगने से एसओजी के दो सिपाही भी घायल हुए हैं।

संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके में 17 जुलाई को चंदौसी की अदालत से पेशी के बाद कैदी वैन में सवार होकर वापस मुरादाबाद लौटते समय 3 शातिर बदमाश कैदी वैन में 2 सिपाहियों की हत्या की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे।

badmash giraftaar

तीनो बदमाशो पर डीजीपी द्वारा ढाई ढाई लाख का इनाम घोषित करने के 4 दिन बाद अमरोहा जिले में एक बदमाश कमल को ढेर कर दिया गया था लेकिन ढाई ढाई लाख के इनामी  दो बदमाश शकील और धर्मपाल फरार थे. जिनकी तलाश में पुलिस पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर दूसरे राज्यों में भी तलाश में जुटी हुई थी।

रविवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि रजपुरा थाना इलाके में मोलनपुर गांव के जंगल में टयूबवेल की झोपड़ी पर चार संदिग्ध बदमाश मौजूद हैं।

इस सूचना के बाद रजपुरा थाना पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद भी क्राइम ब्रांच टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस को देख झोपड़ी में बैठे बदमाश ईख के खेत में घुस गये। जब पुलिस ने ईख के खेत की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई।

मौके पर मौजूद एसपीएम ना प्रसाद और उनकी पुलिस टीमों ने बदमाशों से डटकर मुकाबला किया तो बदमाशों का सीधा मुकाबला एसपी यमुना प्रसाद से हुआ जहां बदमाशों ने एसपी यमुना प्रसाद पर भी फायरिंग कर दी जिसमें दो गोलियां एसपीएम ने प्रसाद की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी और एसपी यमुना प्रसाद बाल बाल बच गए।

जिसके बाद इस दौरान पुलिस की गोली लगने से ढाई लाख रुपए का इनामी बदमाश शकील ढेर हो गया। वही इस दौरान गोली लगने से क्राइम ब्रांच के सिपाही विकास चौधरी और विनीत कुमार भी घायल हो गए। शकील के मारे जाने के बाद पुलिस ने तीसरे इनामी बदमाश धर्मपाल की घेराबंदी के लिए जंगल को दूसरी तरफ से गिरा लेकिन धर्मपाल मौके से भागने में कामयाब हो गया।

जहां पुलिस ने मारे गए बदमाश शकील केशव के पास से दो इंग्लिश मेड पिस्टल बरामद की है। इनामी बदमाश शकील के मारे जाने और एसओजी टीम के दो सिपाहियों के गोली लगने से घायल होने के बाद तुरंत ही मौके से मृतक शकील के शव और घायल पुलिसकर्मियों को रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

कार सवार बदमाशों के चंगुल से छूटकर भागी 2 युवतियों को बचाने वाले युवक को बदमाशों ने पीटा

जहां अस्पताल में तुरंत ही दोनों घायल पुलिसकर्मी विकास और विनीत कुमार का तुरंत उपचार शुरू किया गया और उसके बाद उनको प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

वही मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की तरफ से गोलीबारी के दौरान बचाव में हाथ पर चोट लगने से एसपी यमुना प्रसाद और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल भी घायल हुए जिनका अस्पताल में उपचार किया गया।

वहीं पुलिस ने लाल शकील के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीसरे फरार बदमाश धर्मपाल की तलाश में पुलिस टीम जंगल में काबिंग कर रही है।

LIVE TV