संभल में एसओजी और पुलिस टीम से मुठभेड़ में 1 बदमाश गिरफ्तार

REPORT:-मुज़म्मिल दानिश/संभल

जनपद संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ होने की सूचना पर मौके पर पहुंची एसओजी टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने एसओजी टीम और  पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जो कि गैंगस्टर का वांछित अपराधी था।वही इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ। रात में ही एसपी यमुना प्रसाद और सीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फरार बदमाशों की कॉम्बिग शुरू की गई।

मुठभेड़

दरअसल हयातनगर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी एसपी यमुना प्रसाद को मिली तो एसपी ने आसपास के थानों की पुलिस बल को तुरंत हयातनगर थाना क्षेत्र के संभल आदमपुर रोड पर पहुंचने के निर्देश दिए। तीन अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

इसी बीच एसपी यमुना प्रसाद भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए जहां पुलिस ने जंगल में छुपे बदमाशों से डटकर मुकाबला किया और इस दौरान पुलिस और जंगल में छुपे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली लगने से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया वहीं बदमाशों की लगातार फायरिंग के दौरान यह पुलिसकर्मी योगेश को भी गोली लग गई जहां सिपाही योगेश भी घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को ले जाकर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल बदमाश और घायल सिपाही का उपचार किया जा रहा है।

शामली पुलिस की नयी पहल, बेटियां शिकायत पेटिका में कर सकेंगी अपनी शिकायत

वही मौके पर मौजूद एस पी  यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ दूसरे फरार बदमाशों की तलाश में काफी देर तक कांबिंग की लेकिन बाकी बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। एसपी यमुना प्रसाद ने पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में बताया कि हयातनगर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है.

जिसमें एक बदमाश तौफीक गोली लगने से घायल हुआ है इसी के साथ एक सिपाही योगेश को भी गोली लगी है। गिरफ्तार किए गए बदमाश तौफीक संभल जिले के असमोली थाने से गैंगस्टर  में वांछित चल रहा था और उस पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है.

आज वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस टीम पर फायर किया और उसके बाद मुठभेड़ हो गई इस दौरान एक तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

LIVE TV