
REPORT:-PANKAJ MALIK/SHAMLI
शामली जिले में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार के फैसले जमीन तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देते हैं। वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस ने स्कूल कॉलेजों में शिकायत पेटिका रखवा दी हैं। जिससे छात्राएं एवं महिलाएं छेड़खानी करने वाले मनचलों की गुप्त शिकायत कर सकेंगी।
दरअसल आपको बता दें स्कूल कॉलेजों में आए दिन हो रहीं छात्राओं से छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने के लिए शामली जिले के एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर कैराना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के सभी स्कूल कॉलेजों के बाहर शिकायत पेटिका लगवा दी गई हैं।
अक्सर बच्चे डर के मारे अपनी बात स्कूल में अध्यापकों के सामने नहीं रख पाते, जिसके लिए सभी स्कूल कॉलेजों के बाहर शिकायत पेटिका लगवा दी गई है। स्कूलों में शिकायत पेटिका लगने के बाद स्कूलों में आए दिन हो रही छेड़छाड़ के मामलों पर समय रहते अंकुश या उनमें कमी लाई जा सकती हैं।
डीआईजी समेत सीआरपीएफ की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में, हादसे में इतने लोगों की मौत
छात्रा अपने साथ बीती घटना को मैं तो अपने अध्यापकों को बता पाती है नाही अपने घर वालों को ऐसे में शामली जिले एसपी विनीत जयसवाल ने स्कूल कॉलेजों के बहार शिकायत पर टिका लगवा दी गई है जिससे छात्राएं निडर होकर शिकायत पेटिका में अपनी शिकायत डाल सकती है.
बिना किसी एड्रेस के केवल आरोपी का नाम व पता लिखकर शिकायत पेटिका में डाल सकती है. ताकि पुलिस रोज शाम को उस शिकायत पेटी को खोल कर उसमें डाली गई. शिकायत को देखकर उस पर कानूनी कार्रवाई करेगी. जिससे महिला और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर पुलिस रोक लगाने की कोशिश कर रही है
एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक बालिका इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज या जहां पर लड़के लड़कियां दोनों के एजुकेशन संस्थान एक हैं। वहां पर शिकायत पेटिका लगवाई गई हैं। जिसमें महिलाएं व छात्राएं अपनी शिकायत सीधे लिखित रूप में शिकायत पेटिका में डाल देंगी। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिससे कि महिलाओं और और छात्राओं को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान की जाएगी।