संभल में उग्र हुआ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया पथराव

REPORT:-MUZAMMIL DANISH/SAMBHAL

NRC और CAA का विरोध यूपी के संभल में रुकने का नाम नहीं ले रहा है जुम्मे की नमाज के बाद उपद्रवी संभल के चंदौसी चौराहे पर एकत्र हुए जिसके बाद पहले तो पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ के नही मामने पर पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया पुलिस ने भीड़ को पास में ही एक नाले में तक घुसा दिया चारों तरफ पथराव की तस्वीरें बता रही हैं कि कितनी हिंसक स्थिति यहां पर रही होगी.

जमकर हुआ पथराव और आगजनी-

उपद्रवियों ने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया तो वहीं संभल के चंदौसी में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जहां उपद्रवियों ने लगातार विरोध किया और एक पुलिस चौकी में घुसकर पथराव कर दिया और एक पुलिस की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया जिसके बाद से पूरे जिले में तनाव का माहौल है पुलिस मामले पर काबू करने के लिए फ्लैग मार्च कर रही है।

पथराव

संभल के चंदौसी चौराहे पर जुम्मे कीउपद्रवियों ने विरोध जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव कर दिया बतादें कि चंदौसी चौराहे पर बिना परमिशन के भीड़ एकत्र हुई जिसको पुलिस ने पहले तो समझाया लेकिन भीड़ वापस नहीं लौटी जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ एक समय तो स्थिति यहां तक आगयी थी कि भीड़ जब पथराव कर रही थी तो पुलिस को वापस तक लौटना पड़ा लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और उपद्रवियों को वहां से खदेड़ दिया जिसके बाद लोगों की भीड़ संभल के शंकर कॉलेज पर पहुंची और दो मोटरसाइकिल में आग लगा दी.

रोडवेज बसों में की तोड़फोड़-

जिसके बाद भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ की तो वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर तीन रोडवेज बसों में भी तोड़फोड़ की और वहीं एक पेट्रोल पंप को भी अपना निशाना बना लिया, पथराव की सूचना के बाद संभल के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान वर्क मौके पर पहुंचे जहां डीएम संभल और आईजी रमित शर्मा ने सांसद से कहा कि स्थिति को सामान्य कराइये लोगों को समझाये जहां सांसद ने भी अपनी बात कही उधर ही कल हुए विवाद में पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन में सांसद पर भी मुकदमा दर्ज किया है.

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे पाक PM इमरान, अब CAA को लेकर दिया विवादित बयान

उधर ऐसी ही तस्वीर संभल चंदौसी में भी देखने को मिली जहां संभल गेट पर एक पुलिस चौकी में उपद्रवियों ने पथराव कर दिया और पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस बाइक में आग लगा दी तो वही चंदौसी के मेन मार्केट में दुकानों और घरों में उपद्रवियों जमकर पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने दोनों जगहों से भीड़ को खदेड़ दिया फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तरह से स्थिति आज भी हुई बिगड़ी उसको लेकर संभल में केंद्रीय बल या फिर और पुलिस फोर्स की जरूरत थी लेकिन पुलिस फोर्स की कमी की वजह से ही स्थिति जो है लगातार बिगड़ती जा रही है ।

LIVE TV