
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल ने टीम इंडिया के हेडकोच की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्यों पर भी प्रश्न उठाया। 60 वर्षीय पाटिल केन्या और ओमान क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। साथ ही वह 1996 में टीम इंडिया कोच रहे थे, लेकिन उनका कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का ही था।
यह भी पढ़े :-जहीर खान पर भारी पड़ा शास्त्री का ‘दोस्ताना’, हुए क्लीन बोल्ड!
बता दें कि CAC ने ही रवि शास्त्री को टीम इंडिया का हेडकोच चुना है और इस CAC में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं।
पाटिल ने गुरुवार को दिए अपने बयान में कहा कि CAC ने किस आधार पर शास्त्री को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया।
उन्होंने कहा सचिन, सौरव और लक्ष्मण ने भले ही कई कीर्तिमान रचे हों, लेकिन इनमें से किसी ने कोच के तौर पर कभी काम नहीं किया है।
उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि क्या कोच किसी को अंपायर चुन सकता है, या कोई अंपायर किसी को कोच बना सकता है..?
पाटिल ने कहा इस मशहूर कमेंटेटर (रवि शास्त्री) को डायरेक्टर ही बनाया जाना चाहिए था। मेरे हिसाब से तो उन्हें कोच नहीं डायरेक्टर का पद ज्यादा सूट करता है।