संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव , उत्तरकाशी में दहशत का माहौल…

उत्तरकाशी

HEMKANT NAUTOYAL

उत्तरकाशी के डांग गाँव के युवक की नौकरी के दौरान संदिग्ध हालत में शव मिलने से उत्तरकाशी में दहसत का माहौल है।युवक बीती कुछ सालों से महाराष्ट्र पुणे के एक होटल में नौकरी करता था। जंहा युवक का शव एक कमरे में गले कटने की हालत में मिला है।

 

घटना 6 नवंबर की है। जिसके बाद युवक के शव को देर रात गाँव लाया गया। जंहा पूरे क्षेत्र के लोगो में गुस्सा देखा जा रहा है। वंही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उत्तरकाशी के सभी लोगो उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और केेे केंद्रीय मंत्री रमेश पोखिरियाल निशंक से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

खुशखबरी ! युवाओं को मिल रहा हैं सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका , इन विभागों में निकली हैं बम्पर भर्तियां…

 

वंही ग्रामीणों की माने तो होटल मालिक शव देने के लिए मना कर रहा था और वंही जलाने को लेकर दबाओ बना रहा था। आपको बता दे जनपद उत्तरकाशी से बड़ी संख्या में युवा महाराष्ट में नोकरी करते है। जिससे इस घटना के बाद दहसत पूरे क्षेत्र में देखी जा रही है।

 

जहां सभी घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने की माग कर न्याय की मांग कर रहे है।उत्तरकाशी डांग के रहने वाले देव चंद् रमोला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला आया सामने मूल रूप से उत्तरकाशी के रहने वाले देवचंद रमोला महाराष्ट्र मैं एक होटल में कार्यरत थे।

 

पिछले 6 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में देवचंद रमोला का शव उनके कमरे में मिला ,वहीं परिजनों ने इसे हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।

LIVE TV