संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, मां-बेटी की दर्दनाक मौत !

रिपोर्ट – विशाल सिंह

गोंडा: यूपी के गोंडा के एक गांव मे उस समय सनसनी फैल गई जब घास-फूस के घर में सो रहे मां-बेटी आग की चपेट में आकर झुलस गए| आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीण व पुलिस की मदद से घायल मां-बेटी को स्थानीय अस्पताल में भारती कराया गया| लेकिन हालत और ख़राब होती जा रही थी|

ख़राब स्थिति के चलते इन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस शव को कब्जे में कर वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है हालांकि इस दर्दनाक घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है|

मामला गोंडा जिले के खरगूपुर थानाक्षेत्र के बसंतपुर गांव का है जंहा घर में सो रहे मां-बेटी की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई|यह हादसा तब हुआ जब घर के अन्य सदस्य रात में खेती के लिए खेत में गए थे तभी अज्ञात कारणों से लगी आग से पूरा छप्पर जलकर तबाह हो गया|

दहेज के लिए पत्नी और बच्चों को उतारा मौत के घाट, बच्चों को बक्से में बंद कर जलाया !

आग इतनी भयानक थी कि सो रहे मां -बेटी पूरी तरह से झुलस गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी अस्पताल में इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है।

इस पूरी दर्दनाक घटना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है और मौके पर राजस्व की टीम पूरे मामले में हुए नुकसान का आंकलन कर रही है और जाँच में जुटी हुई है कि आखिर आग लगी तो लगी कैसे |

 

LIVE TV