संदिग्ध अवस्था मे पानी में तैरता मिला शव, देवली पुलिस ने भी जताई हत्या की आंशका

REPORT KAMALESH VAISHNAV

टोंक जिले के देवली थाना क्षैत्र के दलवासा गांव में रविवार को पानी मे तैरते हुए शव मिलने से क्षैत्र मे सनसनी फैल गई।

संदिग्ध अवस्था

मामले में परिजनों ने युवक की हत्या  का आरोप लगाया है।

उधर पुलिस ने भी शव के सिर पर गंभीर चोट होने से हत्या की आंशका जताई है। बाद में परिजन मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्षन करने लगे।

इस परं खंड अधिकारी अशोक कुमार त्यागी और पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र नेहरा ने परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। और कहा कि सरकार के नियमानुसार जो भी मुआवजे की राशि होगी वह मृतक के परिवार को दिलवाई जाएगी।

थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया की देवपुरा निवासी फूलसिंह मीणा गत 8 नवम्बर को दलवासा गांव मे किसी शादी मे भाग लेने गया। इस दौरान दूल्हे की बिन्दोरी में वह नाचने के दौरान गायब हो गया। जिसका कोई पता नही चला। बाद मे परिजनो ने देवली पुलिस थाना मंे युवक के गुमसुदगी की रिपोर्ट दी।

कल हैं कार्तिक पूर्णिमा, गंगास्नान में होगी भक्तों की भीड़…

रविवार को दलवासा गांव के समीप बिसलपुर बांध के जल विस्तार क्षैत्र मे फूलसिंह का तैरता हुआ शव मिला। जिसकी सूचना पर देवली पुलिस ने शव को निकालकर अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया।

 

LIVE TV