‘राहुल आजकल भाषण नहीं देते बल्कि बिलखते हैं’

रविशंकर प्रसादनई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधने के बाद भाजपा के केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने उन पर पलटवार किया। उन्होंने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि राहुल आजकल भाषण नहीं देते, बल्कि बिलखते हैं। राहुल ने जेडीयू नेता शरद यादव की बुलाई साझी विरासत सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा था। जिसका गुरूवार को रविशंकर प्रसाद ने जवाब दिया।

गोरखपुर हादसे में हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जेल जा सकते हैं अखिलेश यादव!

राहुल ने कहा था कि, संघ ने सत्ता में आने के बाद से तिरंगे का सलाम करना सीखा है। उन्होंने कहा कि संघ के लोग जाने है कि उनकी विचारधारा चुनाव नहीं जीता सकती इसलिए हर जगह अपने लोग भेज रहे है। राहुल के इस बयान के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल भाषण नहीं देते है, बिलखते है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने कहा है कि एक तरफ देश को लूटने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर देश को बचाने वाले हैं। उन्होंने सही कहा, देश को लूटने वालों को जनता ने बाहर कर दिया। उनकी टिप्पणी से यह साफ हो गया है कि राहुल सिर्फ बिलखते हैं, भाषण नहीं देते।’

रविशंकर ने कहा कि राहुल जब पैदा भी नहीं हुए थे, तब से हम राजनीति में है। साथ ही संघ की देशभक्ति और निस्वार्थ समाजसेवा को लोग पसंद करते है व उनका सम्मान करते है। उन्होंने केरल में स्वयंसेवकों की हत्या पर भी कांग्रेस को निशाने पर रखा। प्रसाद ने कहा कि केरल के कन्नूर में संघ के कार्यकताओं की सीपीएम के लोग लगातार हत्या कर रहे है, सांझी विरासत की बात करने वाले बताएं हत्याएं करना कहां की विरासत है?

LIVE TV