श्रीनगर-लेह राजमार्ग आवश्यक मरम्मत के लिए आज रहेगा बंद, 28 जुलाई को हो सकता है शुरू !
रिपोर्ट – रौफ़ अहमद वानी
जम्मू-कश्मीर : 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी सड़क मार्ग श्रीनगर-लेह राजमार्ग आवश्यक मरम्मत के लिए आज यातायात के आवागमन के लिए बंद रहेगा |
बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (एसएसजी) राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही निलंबित रहेगी | क्योंकि बादल फटने और भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत की जा रही है | जिसमें ब्लास्टिंग का काम भी शामिल है |
तेज़ बहाव में फंसी बस, कई यात्रियों की जान पर बन आई, स्थानीय लोगों ने बचाया !
उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को सड़क यातायात के लिए बंद रहेगी | और 28 जुलाई को सड़क की स्थिति का आंकलन और जाँच करने के बाद ही यातायात की अनुमति दी जाएगी |