श्रीकांत अपहरणकांड में शामिल 50-50 हजार के 2 इनामी गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्समेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को दिल्ली के डॉ. श्रीकांत गौड़ के अपहरण व पांच करोड़ रुपये की फिरौती मामले में शामिल 50-50 हजार रुपये के दो इनामी व मुख्य आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार किया। उनके पास से दो तमंचे ़315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, चार जिंदा कारतूस 315 बोर और 900 रुपये बरामद हुई। उप्र एसटीएफ के पुलिस उपमहानिरक्षक (डीआईजी) मनोज तिवारी ने बताया, “बीती छह जुलाई को दिल्ली के प्रीत बिहार से डॉ. श्रीकांत का अपहरण कर मेरठ लाकर अपहर्ताओं ने पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले को दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर उप्र एसटीएफ भी सहायोग कर रही थी, जिसके बाद एसटीएफ की मेरठ इकाई ने 19 जुलाई को श्रीकांत को परतापुर थाना के शताब्दी नगर से सकुशल बरामद कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।”

बेख़ौफ़ अपराधियों ने पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्ची झोंक कैदी को छुड़ाया

उन्होंने कहा, “वहीं घटना में मुख्य अभियुक्त सुशील व अनुज तथा दादरी निवासी गौरव फरार चल रहे थे। मेरठ टीम जांच कर रही थी। तभी एसटीएफ मेरठ के निरीक्षक धर्मेद्र यादव की टीम को सूचना मिली कि डॉ. श्रीकांत गौड़ के अपहरण के मुख्य अभियुक्त सुशील (35) व अनुज (27) शुक्रवार सुबह नंगली साधारण गेट के सामने रूड़की रोड़ मेरठ से कही जाने की फिराक में है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी। टीम को देख बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। एसटीएफ ने इस मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों सुशील व अनुज को गिरफ्तार कर लिया।”

सीएम योगी ने अक्षय कुमार को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी, कहा- अब इसमें बनो हीरो

पूछताछ में दोनों ने डॉ. श्रीकांत के अपहरण और फिरौती पांच करोड़ रुपये मांगना स्वीकार किया। उन लोगों ने बताया कि साथियों के पकड़े जाने के बाद वह लोग आज गिरफ्तारी से बचने के लिए गाजियाबाद जाने वाले थे, लेकिन इससे पूर्व ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया, “वे लोग वर्ष-2014 से ओला कैब चालक थे और 20 हजार रुपये कमाते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद कंपनी में इनकी शिकायत होने पर इनकी गाड़ियां हटा दी थीं। बार-बार उनकी गाड़ियां हटाने पर उन लोगों ने ओला से बदला लेने के लिए कंपनी के ग्राहक डॉ. श्रीकांत गौड़ का अपने साथियों अनुज, विवेक उर्फमोदी व गौरव के साथ अपहरण कर लिया और ओला से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।”

डीआईजी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के संबंध में दिल्ली पुलिस को भी अवगत कराया गया है।

LIVE TV