सीएम योगी ने अक्षय कुमार को सौंपी बड़ी ज़िम्मेदारी, कहा- अब इसमें बनो हीरो

योगी आदित्यनाथलखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फ़िल्मी दुनिया के सुपरस्टार अक्षय कुमार को खुले में शौच के खिलाफ सरकार की योजनाओं का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. सीएम योगी ने स्वच्छ भारत अभियान को यूपी की जमीं पर उतारने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है. लखनऊ में हुए कार्यक्रम के दौरान अक्षय कुमार सीएम योगी के साथ सड़क पर झाड़ू लगाते भी नजर आए.

Movie Review- बहुत कुछ कहती है ‘गुड़गांव’ की खामोशी, डायलॉग से ज्यादा दमदार एक्सप्रेशन

बता दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी कुछ ऐसी ही थीम पर आधारित है. लखनऊ में उनके साथ फिल्म की हिरोइन भमि पेडनेकर भी नजरआईं. वैसे लखनऊ में कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट करके दी. इसी के कुछ ही देर में अक्षय ने अपनी इस फिल्म के नए गाने के लॉन्च होने का ट्वीट भी किया.

वहीं लखनऊ पहुंचने की जानकारी अक्षय कुमार ने कुछ इस अंदाज में दी थी

ये है फिल्म की कहानी

फिल्म में अक्षय- केशव और भूमि- जया के रोल में हैं. जया और केशव को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन केशव के घर में टॉयलेट नहीं है इस बात की जानकारी जया को नहीं थी. जब उसे ये बात पता चलती है तो वो घर छोड़कर चली जाती है.

अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेते हैं. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता. इसके जरिए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को भी दिखाया गया है.इसके पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए गए हैं. अलग विषय पर बनने के कारण इस फिल्म की चर्चा बहुत दिनों से हो रही है.

LIVE TV