श्याओमी ने खोला दिल्ली-एनसीआर में पहला ‘मी होम’

श्याओमीनई दिल्ली| आने वाले त्योहारों के अवसर को देखते हुए ऑफलाइन स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने गुरुवार को अपना एक्सक्लूसिव ‘मी होम’ रिटेल स्टोर गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में खोला। श्याओमी के उपाध्यक्ष और श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने यहां बताया, “यह स्टोर लोगों के लिए 19 अगस्त को 10 बजे से खोला जाएगा।”

श्याओमी मुख्य रूप से ऑनलाइन एक्सक्लूसिव ब्रांड है, लेकिन इसने भारत में इस साल पूरे तेवर के साथ ऑफलाइन बाजार में ‘मी होम’ स्टोर्स, ‘मी प्रीफर्ड पार्टनर’ (पीपी) स्टोर्स और ‘लार्ज फार्मेट रिटेलर’ (एलएफआर) के माध्यम से अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।

जैन ने बताया, “पिछले साल तक हमारा ऑफलाइन कारोबार 10 फीसदी से भी कम था, जो इस साल ‘रेडमी नोट 4’ के लांच करने के बाद गिरकर 5 फीसदी रह गया, क्योंकि यह मॉडल केवल ऑनलाइन बेचा जा रहा था। उसके बाद से हमने ऑफलाइन कारोबार पर ध्यान केंद्रित किया और जुलाई में यह 20 फीसदी का आंकड़ा पार कर चुका है।”

यह भी पढ़ें: देहरादून में बड़ा हादसा, क्लोरीन गैस लीक होने से 4 बच्चों समेत 2 दर्जन लोग बीमार

मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक भारतीय स्मार्टफोन बाजार में श्याओमी की हिस्सेदारी अब 17.9 फीसदी है।

LIVE TV