सुरक्षा बलों संग मुठभेड़ में पत्रकार शुजात बुखारी का हत्यारा ढेर, जानें कैसे फंसा चंगुल में

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों संग मुठभेड़ में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के लिए वांछित लश्कर ए तैयबा (एलईटी) का एक शीर्ष कमांडर नवीद जट्ट मारा गया है।

शुजात बुखारी

हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि कठपोरा जिले में ्रघेराव और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में जट्ट उर्फ अबु हंजुल्लाह सहित दो आतंकवादी ढेर हो गए।

जट्ट पाकिस्तान के मुलतान का रहने वाला था। वह छह फरवरी को पुलिस की हिरासत से उस समय फरार हो गया था जब उसे श्रीनगर सेंट्रल जेल से चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

जट्ट के एस.एम.एच.एस अस्पताल से भागने के दौरान दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई थी।

जट्ट शीर्ष एलईटी आतंकवादी था।

PM मोदी ने लोगों से कर दिया ऐसा अनुरोध, जिसे कोई नहीं चाहता ठुकराना

जट्ट को अंग्रेजी समाचार पत्र राइजिंग कश्मीर के पूर्व प्रधान संपादक बुखारी की हत्या में शामिल बताया जा रहा था। बुखारी और उनके दो सुरक्षाकर्मियों को 14 जून को प्रेस एनक्लेव इलाके में गोली मारी गई थी।

सारा पायलट ने बातों बातों में कह दी ये बड़ी बात, जो हर महिला के लिए जानना जरूरी

जट्ट की मौत को सुरक्षा बलों के आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV