कल हैं शुक्र प्रदोष व्रत, भगवान शिव की इस तरह से करें आराधना, पूरी होगी हर मनोकामना

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, प्रदोष व्रत हर मास के त्रयोदशी ति​थि को होता है। यह प्रत्येक मास में दो बार आता है, एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में। जो प्रदोष व्रत शुक्रवार के दिन होता है, उसे शुक्र प्रदोष कहते हैं। इस बार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि शुक्रवार 11 अक्टूबर को है। ऐसे में शुक्र प्रदोष व्रत 11 अक्टूबर को पड़ रहा है। प्रदोष व्रत में देवों के देव महादेव भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। यह भगवान शिव को स​​मर्पित होता है।

शुक्र प्रदोष व्रत

शुक्र प्रदोष व्रत का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव प्रदोष काल में कैलाश पर नृत्य करते हैं। ऐसे में व्रत रखने से भक्तों की मनोवाछित इच्छाओं की पूर्ति होती है। वहीं, शुक्र प्रदोष व्रत में भगवान शिव की विधि विधान से आराधना करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वैवाहिक लोगों के जीवन में सुख-शान्ति रहती है।

पूजा मुहूर्त

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 10 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट से हो रहा है, जो 11 अक्टूबर को रात 10 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। शुक्र प्रदोष व्रत में पूजा का मुहूर्त 11 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 56 मिनट से रात 08 बजकर 25 मिनट तक है। इस मुहूर्त में ही भगवान शिव की आराधना करना उत्तम होगा।

राम मंदिर को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले जमीयत उलेमा हिन्द की अनोखी अपील

पूजा विधि

त्रयोदशी के दिन सुबह में स्नानादि से निवृत होने के बाद शुक्र प्रदोष व्रत का संकल्प लें। सुबह में भगवान शिव की आराधना करें। दिनभर व्रत के नियमों का पालन करें। फिर शाम के समय पूजा मुहूर्त में भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करें।

 

LIVE TV