शीला दीक्षित के निधन पर बॉलीवुड भी डूबा शोक की लहर में, सोशल मीडिया पर जताया अफसोस

दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. आपको बता दें, शीला दीक्षित काफी लंबे समय से बिमार चल रहीं थी और उनका इलाज एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में चल रहा था.उनके निधन से उस वक्त पूरा भारत शोक में डूबा हुआ है. सिर्फ राजनीति ही नहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी गम का माहौल है. शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट भी किए हैं, जिसमें अक्षय कुमरा, उर्मिला मातोंडकर और कमाल आर खान जैसे लोग शामिल हैं.

sheila dixit

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया- शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली में कई बदलाव किए.

भोपाल में सामने आया मॉब लिंचिंग का नया मामला, बच्चा चोरी के शक में युवक की जमकर पिटाई

उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।

 

लता मंगेशकर ने ट्वीट किया- शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। एक उल्लेखनीय महिला,दिल्ली की पूर्व सीएम और सभी कला रूपों की गहरी प्रशंसक। हमने कभी राजनीति पर चर्चा नहीं की लेकिन संगीत और कविता पर लंबी बातचीत की। उसकी आत्मा को शांति मिले और उसके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लिखा- सम्मान और प्रार्थना। उनके परिवार के प्रति संवेदना। वह एक बहुत सम्मानित और प्रिय मुख्यमंत्री थीं। अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली में एक सकारात्मक दृश्यमान बदलाव लाईं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।

भोपाल में सामने आया मॉब लिंचिंग का नया मामला, बच्चा चोरी के शक में युवक की जमकर पिटाई

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह बहुत ही अच्छी नेता थीं। दिल्ली में हुए विकास के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। ओम शांति।

 

आपको बता दें, शीला दीक्षित की तबियत कुछ वक्त से ठीक नहीं थी. उन्होंने दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल में अंतिम सांस ली. मौजूदा वक्त में उनके पास कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी थी.

LIVE TV