शाह को मिली दिल्ली विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी, नए अध्यक्ष के लिए अभी है समय

बीजेपी को नया अध्यक्ष पाने के लिए अभी फिलहाल फरवरी तक इंतजार करना पड़ेगा. इसका कारण है कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव फरवरी में प्रस्तावित किये गए हैं. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह को महाराष्ट्र और झारखंड और हरियाणा के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनावों की सीढ़ी जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी.

शाह को मिली दिल्ली विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी, नए अध्यक्ष के लिए अभी है समय

सूत्रों की मानें तो बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अब पार्टी की कमान मिलने वाली है, लेकिन इस बात का पता समय आने पर ही लगेगा.

फरवरी तक मिलेगा नया पार्टी अध्यक्ष-

आपको बता दें कि लगभग 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव हो रहे हैं, और ये सिलसिला मकर संक्रांति तक चलेगा. इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनावों की भी घोषणा हो जाएगी. फिलहाल चुनावों के चलते बीजेपी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं करेगी. ऐसे में बीजेपी को नया अध्यक्ष फरवरी तक ही मिल पायेगा.

गौवंशों की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, पकड़ा गया गौवंशों से भरा ट्रक
जेपी नड्डा संभाल रहे हैं कमान-

बीजेपी ने जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर उनके अध्यक्ष बनने के रास्ते को आसान कर दिया है. अगर फरवरी में नड्डा अध्यक्ष बनते हैं तो उनके सामने बिहार और पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव पहली चुनौती होंगे.

LIVE TV