शाह की जगह स्मृति ईरानी संभालेंगी हावड़ा रैली की कमान, राजीव बनर्जी समेत 5 अन्य नेता भी होंगे शामिल

बीते शुक्रवार को हुए देश की राजधानी दिल्ली में इस्रायली दूतावास के बाहर बम धमाके के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया। जिसके चलते अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल की हावड़ा रैली में शामिल हो जनसंबोधन करेंगी। बता दें कि इस रैली में राजीव बनर्जी समेत 5 अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे जो ममता बनर्जी की पार्टी से किनारा कर चुके हैं। बता दें कि इन नेताओं ने बीते दिनों दिल्ली आकर शाह से मुलाकात भी की थी।

पश्चिम बंगाल में इसी साल अप्रैल-मई के बीच विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 और 31 जनवरी को बंगाल का दौरा करने का फैसला लिया था। लेकिन दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा। हालांकि खबर यह भी है कि वह 12 बजे डुमराजुला में एक आभासी रैली को संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि बंगाल में चुनाव के मद्देनजर टीएमसी और भाजपा में जंग काफी तेज होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा इस बार अपनी सरकार बनाने को लेकर तमाम सारे दावे करने में लगी हुई है।

सीएम ममता बनर्जी की भी मुश्किलें अनके नेताओं का साथ छोड़ने के कारण बढ़ती हुई नजर आ रही वहै लेकिन बावजूद इसके उनका मनोबल कम नहीं हुआ है। बीते दिन यानी शनिवार को सीएम बनर्जी ने कहा कि, “टीएमसी से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे भाजपा नेतृत्व से फोन आया। अमित शाह जी ने मुझे दिल्ली आने को कहा। अगर मुझे राज्य के विकास के संबंध में आश्वासन मिलता है तो मैं पार्टी में शामिल हो जाऊंगा। उन्होंने मुझसे पांच अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को भी अपने साथ चलने की सूचना देने का आग्रह किया जो बेहतर तरीके से लोगों की सेवा करना चाहते हैं।”

LIVE TV