शाहीन बाग़ को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान, ‘8 फरवरी को जलियांवाला वाला बाग़ बनेगा शाहीन बाग’

जबसे CAA और NRC को लेकर कानून आया है, शाहीन बाग़ में सहित पूरे देश मनचल रहे प्रदर्शन मोदी सरकार के गले की हड्डी बने हुए हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इन प्रदर्शनों को रोकने में केंद्र सरकार जैसे असहाय दिख रही है. अब ऐसे में दिग्गज मुस्लिम नेताओं के बयान इसको हवा देने का काम कर रहे हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसीने शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन को लेकर कहा है कि मुझे ये लग रहा है कि 8 फरवरी को शाहीन बाग़ जलियाँवाला बाग़ बन जायेगा. अब ये बयान प्रदर्शन के समय क्या प्रभाव डालेगा ऐसा समझना मुश्किल है.

शाहीन बाग़ ओवैसी

8 फरवरी को जलियांवाला बाग़ बनेगा शाहीन बाग़-

शाहीन बाग़ में नागरिकता कानून के विरोध को लेकर चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए मुस्लिम नेताओं के नित नए बयान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. AIMIM प्रमुख ओवैसी ने अपने बयान में कहा है कि मुझे डर है कि 8 फरवरी को दिल्ली के शाहीन बाग़ का माहौल बिल्कुल जलियांवाला बाग की तरह न हो जाये. शाहीन बाग़ में बीते 50 दिनों से अधिक समय से लगातार नागरिकता कानून को लेकर विरोढ प्रदर्शन चल रहा है.

ओवैसी ने यह भी आशंका जताई कि वहां लोगों पर गोली भी चलाई जा सकती है. सरकार की ओर इशारा करते हुए उन्‍होंने कहा, वे शाहीनबाग को जालियावाला बाग बना सकते हैं, क्‍योंकि सरकार के एक मंत्री ने ही गोली मारने की बात कही है. सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि कौन किसको रेडिकलाइज कर रहा है.

चीन में बढ़ा कोरोना वायरस का कहर, अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत

2024 तक लागू नहीं होगा NRC-

एनपीआर और NRC को लेकर अपने बयान में ओवैसी ने कहा है कि मोदी सरकार को ये साफ़ कहना चाहिए कि 2024 तक NRC लागू नहीं होगा. फिर भी वो 3900 करोड़ एनपीआर पर क्यों खर्च कर रहे हैं. ओवैसी का कहना है कि मुझे लगता है कि देश जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है वो सही नहीं है.

PM नरेंद्र मोदी के लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्‍ट की घोषणा किए जाने पर ओवैसी ने कहा, संसद का सत्र 11 फरवरी को समाप्त होगा. यह घोषणा 8 फरवरी के बाद या बहुत पहले भी हो सकती थी. लेकिन अब मुझे इस बात कि चिंता हो रही है.

LIVE TV