शाहीन बाग के बाद अब निजामुद्दीन पार्क पहुंची CAA विरोध की आग, बढ़ गयी खाकी की मुश्किलें

एक तरफ जहाँ देश में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन की आग है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीँ दूसरी ओर शाहीन बाग़ में चल रहे विरोध प्रदर्शन ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. करीब डेढ़ महीने से शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन में लगे तंबू को अबभी पुलिस प्रशासन हटवा भी नहीं पाया था. वहीँ दूसरी ओर इसी क्रम में रविवार को निजामुद्दीन इलाके के एक पार्क में भी प्रदर्शनकारियों ने तंबू गाड़ दिए.

शाहीन बाग़

धरने का एक जैसा फार्मूला अपना रहे प्रदर्शनकारी-

नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन ने पहले ही प्रशासन की नाक में दम कर रखा है. यहाँ तक़रीबन डेढ़ महीने से हजारों प्रदर्शनकारी तंबू लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं. लेकिन रविवार अचानक पुलिस प्रशासन की परेशानी तब बढ़ गयी जब दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के एक पार्क में लोगों ने तंबू गाड़ दिए. यहाँ जुटे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना चाहते हैं. हम  किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे.

निर्भया कांड के दोषियों के पास केवल 60 घंटे का समय, 1 फरवरी को होनी है फांसी

धरने की वजह से जाम से जूझ रही आम जनता-

CAA को लेकर शाहीन बाग़ और दिल्ली के अन्य जगहों पर धरने पर बैठे लोगों की वजह से आम जनमानस  को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के निजामुद्दीन पार्क में धरने पर बैठे लोगों की वजह से दिल्ली-यूपी के बीच कई इलाके जैसे कुंज, सरिता विहार, डीएनडी के रास्ते डेढ़ महीने से या तो जाम से जूझ रहे हैं. लेकिन इस बात का प्रदर्शनकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता.

LIVE TV