निर्भया कांड के दोषियों के पास केवल 60 घंटे का समय, 1 फरवरी को होनी है फांसी

निर्भया कांड में तिहाड़ जेल में बंद चारो दोषियों को फांसी दिए जाने की तारीख पहले ही तय हो चुकी है. आपको बता दें कि इन चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी दे दी जाएगी. हालांकि मुकेश को छोड़कर बाकी तीनों में से किसी ने भी अगर राष्ट्रपति के नाम दया याचिका दे दी तो इनकी फांसी रुक सकती है.

निर्भया कांड के दोषियों

31 जनवरी से पहले दाखिल हो सकती है माफ़ी याचिका-

आपको बता दें कि निर्भया कांड के सभी दोषियों को आगामी 1 फरवरी को फांसी दी जाएगी. ऐसे में इन चारों दोषियों में मुकेश को छोड़कर बाकी तीनों में से किसी ने भी अगर राष्ट्रपति के नाम याचिका दी तो सभी की फांसी रुक सकती है. लेकिन इसके लिए उन्हें 31 जनवरी दोपहर 12 बजे से पहले दया याचिका देनी होगी. अगर तीनों दोषियों ने इस 12 बजे के समय को पार कर दिया तो फिर दया याचिका का कोई मतलब नहीं होगा और अगली सुबह यानी 1 फरवरी को सुबह 6 बजे इन्हें फांसी दे दी जाएगी.

बीजेपी ने किया बड़ा खुलासा, भारतीय नहीं पाकिस्तानी है शाहीन बाग में बैठे लोग

दोषियों के पास हैं केवल 60 घंटे-

आज से दोषियों को फांसी से बचाने के लिए केवल 60 घंटे ही शेष बचे हैं. ऐसे में अगर 31 जनवरी तक कोई भी दोषी राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल करता है तो सभी दोषियों की फांसी कुछ समय के लिए टल सकती है. वहीं दूसरी तरफ आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट मुकेश द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें उसनें राष्ट्रपति की तरफ से उसकी दया याचिका को खारिज करने को चुनौती दी है.

LIVE TV